बंदा ये सबसे अलग हैं । बनो तो कोई इनके जैसा । Motivation Blog In Hindi

 बंदा ये सबसे अलग हैं। बनो तो कोई इनके जैसा। 



             जिस उम्र में खेल , कूद , मौज , मस्ती , पढ़ना-पढ़ाना हैं । उस उम्र में किसी ने बस्ता छोड़ परिवार संभाला हैं । दोस्तो आज का ये मोटिवेशनल स्पीच बहुतही स्पेशल होने वाला हैं , जब भी आप जिन्दगी में हारने लगो , एक के बाद एक असफलताएं आपका रास्ता रोकने लगे , चारो तरफ से मुसीबतों के पहाड़ आप को घेर ले , जब आप को लगने लगे की , अब साला जिन्दगी में कुछ नही बचा हैं , तब आप ये मोटिवेशनल स्पीच फिर से पढ़ लेना । क्योंकि आज कि मोटिवेशनल स्पीच आप के अंदर जबरदस्त आग लगाने वाला हैं । ये स्पीच हिंदुस्तान के उस इंसान के बारे मैंने हैं , जिसे सुनने के बाद पहली बार मैंने जाना था , की अगर आप के अंदर आग लगी हो तो इस दुनिया में कोई भी कुछ भी कर सकता हैं । जिसे सुनने के बाद हजारों लोग एक सात रो पड़े थे । दोस्तो उस बंदे की कहानी सुनते-सुनते आप गैस करना की वो बंदा कोन हैं , यही इस स्पीच के लास्ट मैं तो आप को पता चल ही जाएगा ।


   
Click the link:https://amzn.to/3jsIggG

             मुझे अभिभी अच्छे से याद हैं , में भूल नहीं सकता वो दिन 12 आगस्त 2014 ' First Day Of My College ' हम सभी स्टूडेंट्स कॉलेज के सेमिनार में बैठे थे और सामने एक बंदे का विडियो प्ले हो रहा था । जो एक बोहोत बड़े सेमिनार पर स्पीच दे रहा था । मुझे नहीं पता था वो बंदा कोन हैं , क्या हैं , कहा से हैं , लेकिन उस दिन उस बंदे को सुनने के बाद मेरी आंखो में पानी आ गया और आज वो बंदा मेरी लाइफ कि सबसे बड़ी इंस्पिरेशन ( Inspiration ) हैं । ये कहानी हैं एक ऐसे लड़के कि जो अंदर से बिल्कुल अकेला था , जब वो स्कूल लाइफ में था तब उसके ज्यादा फ्रेंड्स नही थे , कभी कबाड़ उसके सात वाले स्टूडेंट्स ही उसे पीठ दिया करते थे , उसका मजाक बनाते थे । उस समय वो लड़का दसवीं (10 वी ) कक्षा में था और उन दिनों मैं ही उस लड़के के पिताजी का एल्यूमीनियम ( Aluminium )  का बिजनेस ( Business ) बंद हो गया और इस वजह से वो बंदा पढ़ाई के साथ-साथ छोटे-मोटे काम करने लगा । 

                जब उस बंदे ने अपनी बारावी (12 वी ) कक्षा पूरी कि कम पैसों के कारण उनके परिवार की हालत बहुतहि खराब हो चुकी थी और इनपर तनाव भी बड़ चुका था । इस वजह से 12 वी पास करते ही उस बंदे ने अपनी एक लाइफ लाइन ओपन कि जिसमे वो लोगो को बताने लगा कि 12 वी कक्षा पास होने के बाद आप कोन-सा करियर चुन सकते हैं और यह से उस बंदे ने कमाए 4,500 रुपए दोस्तो 4,500 रुपए कमाना हो सकता हैं , ये हमारे लिए छोटी बात हो लेकिन एक बार सोच कर देखो 18 साल की उम्र में इस बंदे की फाइनेंशियल कंडीशन बहुताही खराब हो चुकी हैं । 



जिद हो तो ऐसी


                उसके लिए खुद के बिजनेस मॉडल के 4,500 रुपए कमाना कितना बड़ा अनुभव रहा होगा । दोस्तो उसके बाद उस बंदे ने बहुत सारे छोटे-मोटे काम किए जैसे नेटवर्क मार्केटिंग यह तक की उसने खुद का लिक्विड सोप बनाकर भी बेचा लेकिन हर जगह फेलियर मिला । फिर उस बंदे ने B-com करने की सोची और किरोनिबल कॉलेज ( Kironible College ) में एडमिशन लिया जहा पर वो मॉडलिंग और फोटोग्राफी भी करने लगा लेकिन फिर से फाइनेंशियल प्रॉब्लम की वजह से उसने 2 साल करके उसे भी छोड़ दिया और वापस फोटोग्राफी से पैसे कमाने लगा । दोस्तो यह पर वो बंदा फोटोग्राफी
से 25,000 से 30,000 हजार रुपए तक कमा रहा था और ये बात हैं आज से 18 साल पहले की 20,000 से 30,000 हजार रुपए कमाना मतलब की आज के 80,000 से 90,000 हजार रुपए के बराबर होगा ।
          
 आज एक नॉर्मल इंसान भी 10,000 से 15,000
 हजार मैं भी खुश हैं लेकिन ये बंदा खुश नहीं था । इसके अंदर कीड़ा था कुछ बड़ा करने का इस बंदे ने अपना कैमरा बेचा और फिर एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ज्वॉइन की और 11 महीनो के अंदर 125 लोगो की टिमके साथ वो उस वक्त महीने के 1,00,000 रुपए से लगभग ज्यादा कमाने लगा लेकिन उस बंदे ने उस कंपनी को भी छोड़ दिया और खुद की नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ओपन की लेकिन वहा वो पूरी तरह फेल हो गया । उसके बाद उस बंदे ने अपनी एक किताब लिखी लेकिन वो भी फेल हो गई । उसके बाद उस बंदे ने वापस अपना कैमरा खरीदा और फोटोग्राफी करना शुरू कर दिया । वो बंदा वापस वहा से 30,000 से 40,000 हजार रुपए कमाने लगा लेकिन दोस्तो जिस बंदे की कुछ बड़ा करने की चूल मची हो वो तब तक नहीं रुकता जबतक बहुत बड़ा मुकाम हासिल नहीं कर लेता । 

                 इस बंदे ने फोटोग्राफी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बारे में सोचा और 2003 में दस घंटे पितालिस मिनट ( 10:45 ) में 122 मॉडल के 10,000 हजार फोटो शूट किए और फाइनल वर्ल्ड रिकॉर्ड बना ही दिया । लेकिन वो बंदा वहा पर भी नही रुका और 2006 में इमेज बाजार नाम की अपनी एक वेबसाइट बनाई जिसमे वो इंडियंस मॉडल्स और फोटोग्राफी की फोटोज डालने लगा और उसके बाद उस बंदे ने कभीभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और दोस्तो आज इमेज बाजार दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक हैं ।


   

संदीप माहेश्वरी

              दोस्तो अब तक तो आप समझ गए होंगे ये कहानी थी मोटिवेशनल 🔊 स्पीकर ' संदीप माहेश्वरी ' की दोस्तो इनके जीवन से हमे बहुत कुछ सीखने मिलता हैं । जिसमे से ये तीन बाते मैं आज आप के सात शेयर करना चाहता हु ।  


कामयाब बनने की 3 बातें


1. सबसे पहली बात अपने सपने बड़े रखो और लर्निंग (Learning ) पर ध्यान दो । जिन्दगी में कोई भी मुकाम हासिल करने के लिए डिग्री ( Degree ) और सर्टिफिकेट ( Certificate ) से ज्यादा नॉलेज ( Knowledge ) कि जरूरत होती हैं । अगर आप के पास नॉलेज ( Knowledge ) नहीं हैं तो आप के डिग्री ( Degree )  कि कोई वैल्यू ( Value ) नहीं हैं संदीप माहेश्वरीने अपने सेमिनार में एक बात कही जो में आप को बताना चाहता हु । 

" Success Comes From Experience & Experience Comes From Bad Experience " 


                दोस्तो इसका मतलब है । " आपकी मंजिल आपको आपने अनुभव सेही से मिलती हैं और वो भी कोन सा अनुभव जिस मैं आप ने सबसे ज्यादा परिश्रम किया हैं आप का बुरा वक्त की आप का सबसे बड़ा अनुभव हैं " दोस्तो अगर इस लाइन का मतलब आप समज गए हो तो लाइफ में बहुत कुच हासिल कर लोगे ।
 
2. ,दोस्तो दूसरी बात कुछ भी हासिल करने के लिए आपकी उम्र या आपकी कंडीशन ( Conditions ) मायने नहीं रखती । बस एक कीड़ा होना चाहिए आप के अंदर जो आपको बैठने न दे । 

3. दोस्तो ये तीसरी और आखरी बात ये समझ गए तो आपको आपकी मंजिल पूरी करने मैं कोई रोख नही सकता अभी आप की फाइनेंशियल कंडीशन ( Financial Condition ) कैसी हैं मुझे नहीं पता । लेकिन आप की कंडीशन ( Condition ) जितनी ज्यादा खराब हैं । आपकी सक्सेस ( Success ) उतनी ही बड़ी हो सकती हैं क्योंकि वह तक पोहचने में जो पॉवर ( Power ) जो एनर्जी ( Energy ) आपको लगानी पढ़े वो ऑरोसे कही ज्यादा होगी । रॉकेट तेजी से वही उपर जाता हैं जिसमे पॉवर ( Power ) ज्यादा होती हैं । इसलिए अपने आप को लॉन्च ( Launch ) करो , कुछ बड़ा करने के लिए फेलियर ( Felier ) आएंगे तो आने दो जितने ज्यादा फेलियर ( Felier ) आप को मिलेंगे उतनी ज्यादा एक्सपीरियंस ( Experience ) और नॉलेज ( Knowledge ) आपके पास होगी और यही एक्सपीरियंस ( Experience ) और नॉलेज ( Knowledge ) आप को सफलता दिलाएगी । 


              अगर स्पीच ( Speech ) अच्छा लगा तो मेरे मोटिवेशनल स्पीच ( Motivational Speech ) को फॉलो ( Follow ) करो ताकि मैं आगे जो भी स्पीच ( Speech ) बनाऊं वो आपके पास सबसे पहले पोहचे । आपका क्या बनने का सपना हैं मुझे नीचे कॉमेंट ( Comments ) में जरूर बताना । Thank you so much । जय हिन्द