ज्यादा सोचना छोड़ो । Motivation । Motivation Blog Hindi

 Top 3 Motivational Story's



1.दुनिया का सबसे 'शांतिपूर्ण' चित्र ।

 

 एक बार की बात हैं । एक बहुत बड़ी Art Gallery ने एक contest Declear किया था। उसमे उन्होंने announce किया की , जो भी penter peaceful यानि की ( शांतिपूर्ण ) world की सबसे अच्छी painting बनाएगा उसको 10 Million Dollar मिलेंगे । ये बात पूरी दुनिया में फैल गईं और पूरी दुनिया से लाखों penters ने अपनी अपनी penting भेजी उस contest में participet करने के लिए । उस लाखों pentings में से उस contest के judge's ने finally उनमें से 200 pentings चुनी और उन 200 pentings का एक exhibition लगाया । उस exhibition में उन सारे penters को invite किया और साथ ही साथ मीडिया वाले भी बैठे हुए थे । मीडिया वालों के साथ-साथ लाखों लोगों की भीड़ भी जमा थी क्योंकि price का amount इतना बड़ा था तो सबका interest था ये जानने में की कोन जीतेगा और वो painting कैसी होगी और कोन वो penter होगा जिसको इतना बड़ा amount मिलेगा । Finally वो दिन आ ही गया । वहा पर सारी ही paintings देखने लायक थी और एक से बढ़कर एक थी उसमें से कुछ paintings थी जहा पर सबसे ज्यादा भीड़ थी । 

पहली peaceful painting




जैसे एक painting थी जहा पर एक साफ पानी की नदी बह रही थी जिसके पीछे कुछ पहाड़ थे उसके ऊपर बर्फ जमी हुई थी और पीछे से  ⛅ sunrice हो रहा था । 

दूसरी peaceful painting




एक और painting थी जहा पर Penter ने सबके होश उड़ा दिए । यानी की एक बिल्कुल peaceful lake यानी की ( शांतिपूर्ण पानी ) था । जिसका पानी still था , रुका था , एकदम शांत था । इतना शांत की उसके अंदर आप reflection देख सकते हो । आस पास मैं जो भी कुछ था वो बिल्कुल एक mirror की तरह उस पानी मै दिख रहा था । Dark आसमान था और उसमें तारें चमक रहे थे और एक चांद चमक रहा था। 

तीसरी peaceful painting



उसके अलावा एक और painting थी जिसमे बिल्कुल सफेद बादल थे नीला आसमान था और बिल्कुल हरी-हरी घांस थी । यानी की सारी ही paintings एसी थी जिसको देख कर ही मन शांत हो जाए । तो contest बहोतही tuff था क्योंकि सारी paintings एक से बढ़कर एक थी । इसलिए judge's के लिए winner चुनना , की कोणसी painting बेस्ट हैं । That was very very difficult लेकिन वो movment आही गया । जब judge's ने अपना mind makeup कर लिया और एक painting को इन सारे Paitings में से select कर लिया और उस painting को एक बड़े से पड़दे के पीछे रख दिया । सामने वो सारे penters बैठे थे साथ में मीडिया वाले और लाखों लोगों की भीड़ थी । इन सबकी curiosity ( जिज्ञासा ) बड़ती चली जा रही थी क्योंकि amount बहुत बड़ा था ।

 लेकिन जैसे ही वो पड़दा हटा और सामने से सबने उस painting को देखा तो सब हैरान रह गए । एक दूसरे की शकल देखने लगे किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था की , actually में ये हो क्या रहा था क्योंकि वो painting जो  वहा पर दिखाई दे रही थी वो दूर-दूर तक शांति को dipeak नही कर रहीं थी । तो सबको लगा की उस art gallery से कुछ गलती हुई है और किसी गलत painting को वहा पर रख दिया हैं । तो कुछ penters एक साथ गए और जाकर उस art gallery के owner को मिले और उनसे पूछा की क्या ये कोई गलती हैं । गलती से आपने कोई गलत painting तो वहा पर नहीं रख दी । तो art gallery वाला थोडासा मुस्कुराया और बोला नहीं ये painting बिल्कुल ठीक हैं । Judge's ने इसी painting को select किया हैं और यही painting आज की winner हैं । सारे pentets ये जवाब सुनकर गुस्से से भर गए और सबने मिलकर revolt कर दिया और ये देखकर सारे मीडिया वाले अपनी-अपनी जगह से खड़े हो गए । 



उस art gallery के owner के पास गए और mike उनके मुंह के आगे कर दिया । तो again वो art gallery का owner था और थोडासा मुस्कुराया और उसने कहा की मुझे कुछ कहने से पहले एक बार इस painting को अपने आंखो से देखिए । शायद आप को कुछ ऐसा नजर आए जो दूर-से नजर नहीं आ रहा क्योंकि आप सबने तो एक चीज देख ली की इस painting में आंधी हैं , तूफान हैं चारों तरफ सब कुछ तेहस-नेहस हो रहा हैं । आसमान में बिजली कड़क रही हैं काले बादल हैं ये सब तो आपने देख लिया लेकिन एक चीज आपने नही देखी । उस painting में एक घर भी हैं , और उस घर में एक छोटी सी खिड़की हैं जहा पर एक आदमी खड़ा हुआ है । ध्यान से जाकर देखिए वो जो आदमी खड़ा हुआ है और बाहर देख रहा हैं । इस तूफान से उसके चेहरे पर कोई डर नहीं हैं बल्कि हल्की सी मुस्कान हैं । एक ठहराव हैं , एक सुकून हैं और यही हैं शांति का असली मतलब ।

 यानी की शांत का मतलब ये नही की हमारे बाहर सबकुछ शांत हैं और फिर हम शांत हैं क्योंकि ये temperary हैं । असली शांति का मतलब ये हैं की , हमारे बाहर चाहे जो कुछ भी हो रहा हो हम अंदर से पूरी तरह से शांत हैं । हमारा मन शांत हैं क्योंकि जिसका मन शांत नही हैं । उसको चाहे आप कितनी भी सुंदर-से-सुंदर जगह पर ले जाकर बिठा दो वो वहा पर भी जाकर वो दुःखी हीं रहेगा । लेकिन दूसरी तरफ से जिसका मन शांत हैं उसके बाहर चाहे कुछ भी हो रहा हो चाहे मौसम केसा भी हो , चाहे उसके आसपास मैं सब कुछ तेहस-नेहस हो रहा हो , तूफान हो लेकिन वो अंदर से बिल्कुल शांत रहेगा और यही हैं शांति का असली मतलब। 

2.बुरे वक्त का भी , बुरा वक्त आता हैं ।



       एक बार की बात हैं । एक गुरु अपने सभी शिष्यों के साथ नदी के किनारे नहाने के लिए गए । सुबह का वक्त था । गुरुजी नदी के किनारे पर जाकर बैठ गए । अब गुरुजी को बैठा देख सभी शिष्यों को लगा की उन्हें भी अपने गुरु के अनुसार कुछ देर के लिए बैठ जाना चाहिए । गुरुजी बस निरंतर नदी को ही देख रहे थे सभी शिष्य ये देखकर थोड़े से हैरान और परेशान होने लगे । सुबह से शाम हो गई पर गुरुजी नदी में उतरे ही नही । बस नदी को ही देखे जा रहे थे । सभी शिष्य इस दृश्य को देखकर व्याकुल हो गए पर गुरुजी के सामने कौन बोले ? ये सोचकर सभी चुप बैठे रहे । लेकीन एक शिष्य के सब्र का बांध टूट गया । 

उसने बड़े ही प्रेम से गुरुजी से पुछ ही लिया । गुरुजी हम नदी में कब उतरेंगे आप किसका इंतजार कर रहे हैं । तब गुरुजी ने उसकी ओर देखा और कहा जब इस नदी का बहाव बंद हो जाएगा तब हम इस नदी में उतरेंगे । सभी शिष्य उनका ये जवाब सुनकर हैरान रह गए । वो एक दूसरे को देखने लगे बात उनकी समझ में नहीं आ रहा थी । फिर एक और शिष्य ने गुरुजी से अपनी शंका व्यक्त करते हुए कहा पर गुरुजी ऐसा तो कभी हो ही नहीं सकता । ये नदी हैं इसका बहाव बंद केसे हो सकता हैं ? ये नामुमकिन हैं । फिर गुरुजी थोड़ा सा मुस्कुराए और बोले यही हैं आज की शिक्षा । ये जिन्दगी बिल्कुल इस बेहते हुए नदी के जेसी है , जो कभीभी किसी के लिए नही रुकती बस निरंतर बेहती ही रहती हैं और आगे बड़ती हैं । अब मर्ज़ी तुम्हारी है कि तुम नदी के साथ आगे बढ़ते हो , याफिर एक ही जगह पर दर कर , हार कर , घबरा कर बैठे रहते हो । इस नदी की बेहेती हुई लहरे बदलते हुए वक्त की तरह हैं और वक्त चाहे जैसा भी हो अच्छा या बुरा लेकिन बदलता जरूर हैं । 




अगर कभी तुम्हारा वक्त बुरा हो तो हौंसला रखना और चाहे कुछ भी हो जाए कैसी भी परिस्थिति में हिम्मत मत हारना । जिन्दगी की इस नदी में आगे बढ़ते रहना क्योंकि वक्त बदलने में देर नहीं लगती । बुरा वक्त सिर्फ तुम्हारे ही जिन्दगी मैं नहीं बल्कि सभी के जिन्दगी मैं आता हैं फर्क सिर्फ इतना हैं की कोई बिखर जाता हैं , तो कोई निखर जाता हैं । जिसकी सोच सकारात्मक है और जिसमे सीखने का जज़्बा हैं वो बुरे से बुरे वक्त में भी अच्छाई को देखता हैं ठीक वैसे ही जैसे कोई रात के अंधेरे में चमकते हुए तारों को देखता हैं । सुख और दुःख इस जिन्दगी रूपी नदी की लहरे हैं । जो हर पल बहती रहती हैं और मिटती रहती हैं । लेकिन तुम एक लहर नहीं हो तुम इस नदी के जल की तरह हो जो हर हाल में बहता ही रहता हैं वो भी बिना थके , बिना रुके आगे बढ़ता रहता हैं । तो अगर कभी तुम्हारी जिन्दगी मैं बुरा वक्त आए तो घबराना मत बस एक बात याद रखना की ये हमेशा रहने वाला नही हैं 
क्योंकि ,
" बुरे वक्त का भी , बुरा वक्त आता हैं "

3.अब कभी नहीं करोगे 'समय' बर्बाद । 




क्या देख रहे हो ये कभी नही रूकने वाली । दुनिया की हर चीज रुक सकती हैं लेकिन time कभी नही रुकता । Time फ्री तो हैं लेकिन price less नहीं हैं । आप time को खरीद नही सकते लेकिन उसे use कर सकते हो और अगर एक बार आपने इसे खो दिया तो इसे आप वापस कभीभी नही पा सकते । अगर आप इस real story को पूरा पढ़ो तो मैं गारंटी के सात कह सकता हूं । ये तो आप को पता ही होगा की Time=Money 💰 हैं । हम time की  value को compare कर दे money 💰 के value के साथ मैंं , money की जब बात आती हैं , तो हम बोहोत सोच समझ कर खर्च करते हैं । जब तुम 50 रूपिए भी खर्च करते होगे तो बोहोत सोचते होंगे ना , लेकिन जब बात time की आती हैं तो तुम इतना क्यों नही सोचते । 

 सिर्फ इसलिए की तुम्हारे पास time बोहोत हैं आज हैं , कल हैं , दिन पड़े हैं , हफ्ते पड़े हैं , महीने पड़े हैं ,सा पड़े हैं और जिन्दगी पड़ी हैं । पर money 💰 हमारे पास बोहोत ही काम होती हैं या फिर होती ही नहीं हैं । इसलिए हम money 💰 की value करते हैं और time की value नहीं करते । तो अगर तुम्हे भी ये लगता हैं ना की time बोहोत हैं , तो तुम सबसे बड़े भ्रम में जी रहे हो । जैसा कि 2000 साल पहले गौतम बौद्ध ने कहा था की इंसान की सबसे बडी गलती ये सोचना हैं कि उसके पास time हैं और जिन लोगोंं को ये लगता हैं की , पैसा time से बडा हैैं । या फिर पैसा time के बराबर भी हैं तो मेरा मानना ये हैं की time पैसों से बड़ा हैं । हम time से तो पैसा बना सकते हैं , लेकिन पैसों सो time कभी नही बना सकते । बिता हुआ 1 सेकंड भी 1 अरब रुपए देने के बाद भी वापस नहीं मिलता । कुछ लोग ये कहते हैं की मेरे पास time नही हैं । ताश के पान-पत्ते सब मैं बराबर बांटे जाते हैं । उसी तरह time भी हर इंसान मैं बराबर बांटा गया हैं । 



 हर इंसान को 24 घंटे दिए हुए है । Cristiano Ronaldo के दोस्त treaning के बाद शोवर लेने ( मतलब की फ्रेश होने जाते थे ) तभी Ronaldo extra practice करते थे । Time सबके पास वही हैं लेकिन कोन इसका सही use करता हैं , बस वही चीज आप को महान बना सकती हैं । Mark Zuckerberg अपना time बचाने के लिए daily same T-Shirt पहनते हैं । Elon Musk साल के 365 दिन काम करते हैं और एक दिन के लिए भी अपने काम से कभि भी छुट्टी नहीं लेते । वक्त सबको मिलता हैं जिन्दगी बदलने के लिए लेकिन जिन्दगी दोबारा से नही मिलती फिर से वक्त बदलने के लिए ।

 अरे चींटियां भी गर्मी के मोसम में खाना store करके रखती हैं ताकि उसे बारिश में आराम से खाना मिल सके और इसके लिए वो गर्मियों में खूब मेहनत करती हैं क्योंकि उन्हें पता हैं की अभी हमने खाना store करके नही रखा तो बारिश में भूंखे मार जायेंगेे । हर दिन आप के bank account में पैसे add नहीं होते लेकिन आप की लाइफ के account में हर रोज 86,400 सेकंड add होते हैं और daily दिन के end तक आप के पास 1 सेकंड भी नही बचने वाला इसलिए तुम इसे जितने अच्छे से खर्च कर सकते हो कर डालो  1 सेकंड को भी पड़े मत रहने दो अपनी लाइफ की account में , सुबह उठते ही सबसे पहले अपने आप से कही की आज के दिन का में 1 सेकंड भी वेस्ट नही करूंगा । खुद बदल जाओ तो ठीक हैं या फिर समय तुम्हे बदल देगा तो बोहोत तकलीफ होगी । Time कोई important चीज नहीं हैं क्योंकि टाइम सबसे important चीज है । जिस तरह share market में गलत कंपनियों में पैसे लगाने  से पैसे डूब जाते हैं । उसी तरह जिन्दगी मैं गलत जगह time लगाने से जिन्दगी डूब जाती हैं ।



अगर स्पीच ( Speech ) अच्छा लगा तो मेरे मोटिवेशनल स्पीच ( Motivational Speech ) को फॉलो करो ( Follow ) और आपके दोस्तों को शेअर करों ताकि मैं आगे जो भी स्पीच ( Speech ) बनाऊं वो आपके पास सबसे पहले पोहचे । आपका क्या बनने का सपना हैं मुझे नीचे कॉमेंट ( Comments ) में जरूर बताना । Thank you so much । जय हिन्द