Amazing Facts Of Human Life । Facts In Hindi

अमेजिंग फैक्ट्स ऑफ़ ह्यूमन लाइफ


कभी सोच भी नही सकते 

1.आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक आदमी जिसका नाम था Charles Osborne . इनकी लगातार 68 साल तक हिचकी नही रुकी । 

2.ब्लू व्हेल मछली के जीभ का वजन लगभग एक हाथी के बराबर होता हैं । 

3.जिराफ की जीभ इतनी लंबी होती हैं की वो उससे अपने कान भी साफ कर लेता हैं ।

4.अगर इंसान की आंखे भी बाज की तरह होती तो हम 10 मंजिला इमारत के ऊपर से जमीन पर चींटियों को भी देख सकते हैं ।

5.दुनिया की सबसे लंबी गली ' Canada ' की " Yonge " गली हैं । इस गली की लंबाई 1869 किलोमीटर हैं यानी लगभग दिल्ली से बांग्लादेश के बराबर हैं । 

6.new Zealand एक ऐसा देश हैं जहा पर लगभग 3 करोड़ भेड हैं और जबकि इंसान केवल 45 लांख ही हैं ।

7.Hyperthymesia आज तक केवल 25 लोगो में पाई गई हैं यह एक ऐसी अवस्था हैं जिसमें उस इंसान को उसके जीवन का एक एक पल बोहोत अच्छे से याद रहता हैं ।

8.जो दो लोग Nokia के फोन में हात मिलाते हुए दिखाई देते हैं उसमे एक हात एक महिला का हैं जिसका नाम Martha Stewart और दूसरा हात एक बच्चे का हैं जिसका नाम jaikeri  Jonson । 

9.बच्चे लगभग 4 साल की उम्र से ही जानबूजकर
झूट बोलना सीख जाते हैं ।

10.मिलिए अरुणिमा सिन्हा से अरुणिमा माउंट एवरेस्ट समेत दुनिया की सबसे ऊंची चोटियों पर सफलतापूर्वक चढ़ चुकी हैं । आपको जानकर हैरानी होगी कि 2011 में अरुणिमा को गुंडों ने ट्रेन से धक्का दे दिया था जिसमे उनका एक पैर कट गया था । 

क्या आप जानते हो 


1.जीनियस लोग बोहोत तेजी से पड़ते हैं , एक सामान्य इंसान एक मिनट में ओसतन 230 शब्द पड़ता हैं जबकि जीनियस लोग जैसे नेपोलियन एक मिनट में 2000 शब्दो को पड लेते थे । 

2.आज सबसे ज्यादा खरीदी और बेची जाने वाली चीज पेट्रोल हैं ।

3.कराटे का असली अर्थ होता हैं बिना हथियार के हातापाई करना ।

4.समय का पता लगाने के लिए सबसे पहले घड़ी का निर्माण 1904 ईसवी मैं हुआ ।

5.जब हम झूट बोलते हैं तो हमारी नाक गर्म हो जाती हैं ।

6.दुनिया का सबसे पहला 📷 camera 1894 में बनाया गया । जिसका फोटो खींचने में 7 घंटे 56 मिनट लगे थे ।

7.अगर चांद नही होता तो एक दिन सिर्फ 6 या 12 घंटे का होता और एक साल में 365 की बजाए 1300 - 1500 दिन होते ।

8.octopus एक ऐसा जीव हैं जिसके शरीर में एक भी हड्डी नही पाई जाती ।

9.किंग कोबरा नामक साप के पास तकरीबन 500 मिलीग्राम जहर की मात्रा होती हैं । इस साप के काटने से हाथी की भी मौत हो सकती हैं ।

10.एक महिला अपने पूरे जीवन में लगभग 3 किलोग्राम लिपस्टिक लगा लेती हैं ।

नई जानकारियां 


1.29 जून 2008 आज के दिन दुनिया के सबसे पहले प्रेगनेंट पुरुष थॉमस ने बेटी को जन्म दिया ।

2.jio दुनिया की अकेली ऐसी कंपनी हैं जिसमे गूगल , फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट तीनो ने निवेश किया हैं ।

3.नॉर्थ कोरिया में हर पांच सालों में एक बार चुनाव होता हैं । मगर कमाल की बात ये हैं की किम जोंग के अलावा चुनाव में कोई दूसरा उम्मीदवार खड़ा नही होता ।

4.तेलुगु सिनेमा के अभिनेता अल्लू अर्जुन की  फिल्म ' sarrainodu ' पहली ऐसी भारतीय फिल्म हैं जिसे youtube पर 300 मिलियन यानी की 30 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा गया हैं ।

5.अगर आप चाहते हैं की आप हमेशा जवान रहे और आप की उम्र भी कम लगे तो इसके लिए हल्दी के पानी का सेवन करे क्योंकि इसमें पाया जाने वाला तत्व रेडिकल्स से लड़ने में मदत करता हैं । इसीलिए इसका सेवन नियमित रूप से करें । 

6.एक बिच्छू 6 दिनों तक अपनी सांस रोक सकता हैं और एक साल तक बिना खाने के रहा सकता हैं ।  

7.मक्खियों की उम्र सिर्फ 15 से 30 दिन तक ही होती हैं ।

8.लाल चंदन की लकड़ी सोने से भी ज्यादा महंगी होती हैं।

9.भारतीय संविधान विश्व का सबसे लंबा लिखित संविधान हैं इसे हाथ से लिखा गया हैं ना की मशीन से ।

10.आप फोन की बैटरी को 6 इंच की height से गिरा कर देखिए बैटरी जब एक बार उछलती हैं तब ये ठीक हालत में हैं । अगर ज्यादा बार उछलती हैं तो ये खराब हो चुकी हैं या फिर खराब होने वाली हैं । 

मजेदार हिंदी facts


1.पहले 5 करोड़ लोगों तक पहुंचने में टेलीफोन को 75 साल , रेडियो को 38 साल , टेलीविजन को 13 साल और इंटरनेट को मात्र 4 साल लगे थे ।

2.भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा ने 1971 में बांग्लादेश के खिलाफ जंग में भी भागीदारी की थी ।

3.पिता हमेशा नीम के पेड़ जैसा होता हैं पत्ते भले की कड़वे हो लेकिन छाया हमेशा ठंडी देता हैं ।

4.भालू एक ऐसा जानवर हैं जो घायल होने पर इंसान की तरह रोता हैं ।

5.A.C.P की फुल फॉर्म असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस होती हैं ।

6. जापान का पुराना नाम निप्पन था ।

7.भारत का प्राचीन नाम आर्यावर्त था ।

8.वीनस और यूरेनस को छोड़कर सभी ग्रह एंटी क्लॉक वाइस घूमते हैं ।

9.भारत की सबसे कम उम्र की ( 16 वर्ष ) पायलेट आयशा अजीज हैं ।

10.भारत की पहली महिला राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल थी ।

जानिए 10 ऐसे facts जो आपके होश उड़ा देंगे


1. भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित. जवाहरलाल नेहरू थे।

2.दुनिया में सबसे बड़ा केंचुआ ऑटरेलिया में हैं । जिसकी लंबाई 12 फूट और मोटाई 10 इंच हैं ।

3.अगर आप गिनती को english में लिखना शुरू करे ( जैसे :-one , two ,three & four......., ) तो एक billion ( 1 अरब ) तक पहुंचने से पहले कभी भी B letter नहीं आएगा ।

4.दुनिया की सबसे पहली मैगजीन ( पत्रिका ) 1869 में जर्मनी ने छापी ।

5.अगर आप अंग्रेजी भाषा में अमेरिका के सारे 50 राजों के नाम लिखे , तो आप सारे अक्षर प्रयोग कर लेंगे सिवाय ' Q ' के ।

6.एफिल टॉवर की रचना गुस्ताव एफिल के द्वारा की गई हैं और उन्ही के नाम पर एफिल टॉवर का नामकरण हुआ हैं । 

7.दुनिया के सबसे लंबे बालों का किताब गुजरात की रहने वाली निलाशी पटेल को मिला हैं । निलाशी के बाल 6 फिट यानी की 190 सेंटीमीटर लंबे हैं ।

8.जन्म से कोई बड़ा नहीं होता , असल में खुद मेहनत कर के अपने हाथों से अपनी किस्मत लिखनी पड़ती हैं ।

9.भारत की महशूर म्यूजिक कंपनी T-seris में T का मतलब Trident हैं , जिसका हिंदी में अर्थ त्रिशूल होता हैं । इस कंपनी के संस्थापक गुलशन कुमार शिव जी के बोहोत बड़े भक्त थे । 

10.एक ऊंट मात्र 13 मिनिट मैं 113 लीटर पानी पी सकते हैं । ये बिना पानी पिए एक हफ्ते से ज्यादा दिन रह सकते हैं । 

Best Big Deal In Amazon 




Bluetooth & Headphones:https://amzn.to/2X4kAXM

Kitchen appliance:https://amzn.to/3hj0GyT

Grocery essential:https://amzn.to/3tqrSRk

दोस्तों अगर facts अच्छे लगे तो मेरे इस motivational speech को follow करों और अपने दोस्तों मैं जरूर share करो । Thanks you so much । जय हिन्द ।