सब मतलाबी हैं । ये बात समझ लोगे लोगे तो बच जाओगे । Motivation Story In Hindi

सब मतलबी हैं । ये बात समझ लोगे तो बच जाओगे ।



            थोड़ा गुरुर भी जरूरी हैं जीने के लिए ज्यादा झुक के मिलो तो दुनिया पीठ का पायदान बना सकती हैं । गिरना भी अच्छा हैं , औकात पता चलती हैं , बुरे समय में सात चलने वाले  कितने हैं ये बात पता चलती हैं । हौंसला मत हार गिर कर ऐ मुसाफिर अगर यहां दर्द मिला हैं , तो दावा भी जरूर मिलेगी । किसीने मुझसे पूछा कि पूरी जिन्दगी क्या किया । तो मैंने हंसकर जवाब दिया कि , किसी के भी सात मैंने धोखा नहीं किया । जिन्दगी का ये उसूल बना लो , जो आप को छोड़ दे , उसे आप भूला लो । उम्र को अगर हराना हैं , तो शौक जिंदा रखिए । घुटने चले या ना चले लेकिन , मन एक उड़ता परिंदा रखिए।
 

            किसी को गीता में ज्ञान ना मिला , किसी को कुरान में ईमान न मिला , उस बंदे को आसमान में क्या रब मिलेगा जिसे इंसान मैं इंसान ना मिला । जब भी तुमारा हौंसला आसमान तक जाएगा । याद रखना कोई न कोई , तुम्हारे पंख काटने जरूर आएगा । भले ही जीवन भर अकेले रह लेना । लेकिन जबरदस्ती किसी से भी रिश्ता निभाने की जिद मत करना । किसी को टूटकर चाहो , मगर आदत मत बनाना । क्योंकि आदतें बदलने में , इंसान टूट कर रह जाता हैं । ये 5 चीजे अभी से छोड़ दो जीवन में आप को सफल होने मैं कोई रोक नहीं सकता ।


जीवन मैं सफल होने की 5 चीजे 

1. सबको खुश रखना । 

2. दूसरों से ज्यादा उम्मीद करना ।

3. जिन्दगी को past में जीना ।

4. खुद को किसी से कम मत समझना । 

5. बहुत ज्यादा सोचना ।


          एक बात हमेशा याद रखो की , किसी के भी सामने गिड़गिड़ाने से ना इज्जत मिलती हैं और ना ही महोब्बत मिलती हैं । इसीलिए अपने स्वाभिमान को जिंदा रखो । कोई अगर किस्मत में होगा तो वो खुद आकर आपको मोलेगा । जीवन में आगे बढ़ना हैं , तो बहरे हो जाओ । क्योंकि अधिकतर लोगों की बाते , मनोबल को गिरने वाली होती हैं । अब तो खुशी भी मिलती हैं , तो डर सा लगता हैं की , पता नही इस खुशी की कोनसी कीमत चुकानी पड़ेगी । 



Click the link:https://amzn.to/38nGdUR


               किसी को हराने का शौक नहीं हैं हमें बस खुद का बेहिसाब आगे ले जाने की जिद हैं हमे । कभी हार ना मानने की आदत ही , एक दिन जितने की आदत बन जाती हैं । छोटी छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करो , क्योंकि इंसान पहाड़ों से नहीं पत्थरों से ठोकर खाता हैं । जिन्दगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का हैं । ना तो किसी को गम चाहिए और ना ही किसी को कम चाहिए । कोन कहता हैं की तुम भगवान बन जाओ । सब कुछ बदल जाएगा जब तुम इंसान बन जाओ । नींद भी नीलाम हो जाती हैं , दिलों की महफिल से जनाब । किसी को भूल कर सो जाना इतना आसान नहीं हैं । 

    

          अपनी गलती माने बिना आप कभी बेहतर इंसान नहीं बन सकते । इंसान सब कुछ भूल सकता हैं , सिवाय उन पलों के जब उसे अपनों की जरूरत थी और वो उसके सात नहीं थे । देना शुरू कर दो आना खुद शुरू हो जाएगा । इज्जत भी और दौलत भी । उसने छोड़ा तब जाकर मुझे यकीन आया की , कोई भी शख्स जरूरी नहीं किसी के लिए । किसी व्यक्ति के प्रति इतना भी समर्पण नहीं होना चाहिए की , एक दिन आप खुद को ही खोदो । 


         जीवन का कठीन दौर तब शुरू होता हैं , जब आप खुद की तलाश कर रहे होते हो । अहंकार मैं डूबे इंसान को ना ही खुद की गलतियां दिखाई देती हैं और नाही दूसरों की अच्छाई दिखाई देती हैं । अपनी लाइफ में किसी इंसान को अपनी आदत मत बनाना क्योंकि जब वो इंसान बदलता हैं , तो उससे ज्यादा आपको खुद पर गुस्सा आता हैं । लाइफ जितनी हार्ड होगी , आप उतने ही स्ट्रॉन्ग बनोगे । आप जितने स्ट्रॉन्ग बनोगे ,लाइफ उतनी ईजी हो जायेगी । ये दिल अब उसे पाने की आजमाइश ना कर , वो किसी और का हो गया हैं , दोबारा ख्वाहिश ना कर । 



              सब दिखाता हैं कोन कैसा हैं । इंसान बिकता हैं , अगर आप के पास पैसा हैं । इस दुनिया में कोई किसी का नही होता , लाख निभाओ रिश्ता कोई अपना नहीं होता । गलतफहमी रहती हैं थोड़े दिन फिर इन आंखों में आंसुओं के सिवाय कुछ नहीं होता । जो मजा बदल जाने मैं हैं वो मजा बदला लेने में नही हैं । जो हर किसी का हो जाएं , उसका ना होना ही बेहतर हैं । हजारों झूटें रिश्तों से ज्यादा सुकून देता हैं आपका अकेलापन । खतरें मैं हिम्मत रखना , आधी लड़ाई जीत लेने जैसा होता हैं । 


              जो आसानी से मिल जाएं उसकी चाहत किसे हैं । जिद तो उसे पाने की हैं , जो नसीब में लिखा ही नहीं हैं । याद रखना अपमान का बदला लड़कर नहीं , बल्कि सामने वाले व्यक्ति से ज्यादा सफल होकर लिया जाता हैं । अगर तुम सच में कुछ करना चाहते हो तो रास्ता निकाल लोगे , वर्ना ना करने का बहाना निकाल लोगे । जीवन में सफल होना हैं तो इन 5 बातों को अपने दिमाग से निकाल देना ।


दिमाग से निकाल देने वाली 5 बातें

1. मुझसे नहीं होगा ।

2. लोग क्या कहेंगे । 

3. मेरा मुड़ नही हैं ।

4. मेरी किस्मत खराब हैं ।

5. मेरे पास समय नहीं हैं ।


           जिन्दगी में बार-बार रास्ता बदलने के बजाय , अपने रास्ते आप खुद बनाओ । आप पीछे जाकर शुरुवात को तो नही बदल सकते । लेकिन आज मैं कुछ बड़ा करके अपनी Ending जरूर बदल सकते हो । पहचान भले ही छोटी हो लेकिन अपनेे दम पर होनी चाहिए । किसी की फीलिंग्स को वक्त रहते ही समझ लेना चाहिए , क्योंकि इनकी भी Expiry date होती हैं । इंसान की असली खूबसूरती उसके चरित्र और उसकी जुबान में होती हैं । कभी-कभी Self  Respect के लिए कुछ रिश्तों को लात मार के  भगाना भी जरूरी हैं ।  जिन्होंनेे आप की मेहनत देखी हैं , वही आप के मेहनत की कीमत जानते हैं , वर्ना औरों केे लिए तो आप सिर्फ किस्मत वाले हों । एक वादा खुद से भी करना जो बात आप के मां बाप को रुलाा दे ऐसा काम कभी मत करना।   



 
             जिसको भी भगवान के होने पर संदेह हैं , वो घर जाकर अपने मां बाप को देख लेना । हमेशा अपने चहरे पर मुस्कान बनाए रखो , क्या पता कोई उदास चेहरा आप को देखकर मुस्कुरा पड़े । उधार और प्यार उन्ही के दो जो उसे वापिस दे सके । प्रेम सिर्फ अपने काम और ईश्वर से कारों , क्योंकि ये दोनो कभी धोखा नहीं देते । वक्त को समझना समझदारी हैं और वक्त पर समझना जिम्मेदारी हैं । भावनाओं मैं बहकर धोखेबाज लोगों पर भरोस करने वाले मासूम लोग हमेशा बर्बाद हो जाते हैं । महत्व हमेशा खुद को ज्यादा देना क्योंकि अगर दूसरों को दोगे तो अपना आत्मसम्मान भी खो दोगे । धोखे सब के याद हैं , सिर्फ रिश्ते बनाए रखने हैं , इसलिए चुप रहता हूं । 
             हालात इंसान को वो बना देते हैं , जो वो कभी था ही नही । रिश्तों को तोड़ने के लिए गलतियों को जरूरत नहीं पड़ती । स्वार्थ पूरा होते ही रिश्ता अपने आप टूट जाता हैं । जिसकी गलतियों से भी मैने रिश्ता निभाया हैं , उसने बार बार मुझे फालतू होने का अहसास दिलाया हैं । अगर एक बार रिश्ते को बचाने के लिए झुक जाओ , तो लोग गलतफहमी पाल लेते हैं , की अब ये हर बार झुकेगा । जब कोई दूसरों से धोखा खाता हैं , तो वो उनसे लड़ पड़ता हैं । जब कोई अपनों से धोखा खाता हैं , तो इंसान चुप हो जाता हैं । ये सोच कर की रिश्तों में कोई दरार ना आ जाए ।

              हमने तेरी किसी भी बात का कभी बुरा नही माना । सामने मीठी मीठी बातें करे और पीठ पीछे काम बिगाड़े ऐसे मित्र से दूर रहना चाहिए । वो उसी तरह हैं जैसे अंदर जहर भरा हुआ हो और ऊपर से अमृत भरा हुआ हो । सपना एक देखोगे मुश्किल हजार आएंगी । लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा जब आप की कमयाबी शोर मचाएगी । ऊंचाई पर वो ही पहुंचते हैं , जो प्रतिशोध की बजाय परिवर्तन की सोच रखते हैं । जिस इंसान की सोच और नियत अच्छी होती हैं , भगवान उसकी मदत करने किसी न किसी रूप में जरूर आतें हैं । ये कलयुग हैं यह लोग अपनी परेशानी से कम और दूसरों की खुशी से ज्यादा दुखी होते हैं । समय के सात बदल जाना बहुत जरूरी होता हैं ,क्योंकि समय बदलना सिखाता हैं रुकना नही । जब किसी व्यक्ति को किसी अपने से धोखा मिलता हैं , तो वो किसी भी इंसान पर भरोसा करने से पहले हजार बार सोचता हैं । 


             एक बार पूरे मन से किया गया प्रयास सैंकड़ों अधूरे  पयासों से ज्यादा प्रभावी होता हैं । याद रखिए जिन्दगी खुशहाल होती नही है , उसे खुशहाल बनाना पड़ता हैं । अगर ईश्वर ने आपसे वो ले लिया हैं , जिसे खोने की आप कभी कल्पना भी नहीं कर सकते थे । तो अवश्य वो कुछ ऐसा भी देगा , जिसे पाने का आपने कभी सोचा नही होगा । जब सोच मैं ही बीमारी लग जाए , तो इंसान होश में भी रहकर बेहोश ही रहता हैं । हर किसी को अच्छा समझना छोड़ दो क्योंकि अंदर से लोग वो नही , जो ऊपर से दिखाई देते हैं । झूंठ भी कितना अजीब हैं ना , खुद बोलो तो अच्छा लगता हैं , दूसरा बोले तो गुस्सा आता हैं ।

             जिन्दगी मैं कठिनाइयां आए तो उदास मत होना क्योंकि कठिन रोल हमेशा अच्छे Actor को ही दिए जाते हैं । कितनी अजीब हैं ये दुनिया यहां झूठ नही सच बोलने से रिश्ते टूट जाते हैं । पहली बार मैं हम हमेशा गलत इंसान को ही पसंद कर लेते हैं और जब अच्छे लोग मिलते हैं तो , हम एतबार करना ही छोड़ देते हैं । कोई आप के सात जैसा व्यवहार करें , आप उसके साथ वैसा ही व्यवहार ना करें आप जेसे हैं वैसा ही व्यवहार करें क्योंकि आप की पहचान आप का व्यवहार ही हैं ।

             नही रही शिकायत अब मुझे तेरी नजर अंदाजी से , तू बाकियों को खुश रख , हम तन्हा ही अच्छे हैं । अच्छे दोस्त उन सितारों की तरह होते हैं , जो भले रोशनी में न दिखाई देते हो , पर मुश्किल हालांतो में हमेशा साथ देते हैं । जो लोग दिल के अच्छे होते हैं , दिमाग वाले उसका जमकर फायदा उठाते हैं । झूंठे व्यक्ति की ऊंची आवाज सच्चे व्यक्ति को चुप करा देती हैं , लेकिन सच्चे व्यक्ति का मौन झूठे व्यक्ति की जड़े हिला देता है । 




जिद्दी इंसान बनो 


             खामोश रहकर खरीद ली दूरियां हमने शब्द खर्च करना हमने जरूरी नहीं समझा । बाहर से सुलझा हुआ दिखाने के लिए , अंदर से बहुत उलझना पड़ता हैं । दुनिया दारी से रूबरू हुआ तो पता चला की , जिस्म मैं जमीर होना उतना जरूरी नहीं , जितना की जेब में पैसा होना जरूरी हैं । वो इंसान जो तुम्हे वक्त देना जरूरी नहीं समझता , तुम्हे क्या लगता हैं वो तुम्हारा साथ निभाएगा । 

             दर्द सहते सहते इंसान उस मोड़ पर आ जाता हैं , की उसे हर नया दर्द छोटा लगने लगता हैं । वक्त जब करवट लेता हैं , तो बाजियां नही जिन्दगी बदल देता हैं । तमाशा सच का ही होता हैं , झूठ की तो हमेशा तारीफ ही होती हैं । अगर कोई चुप रहता हैं तो इसका मतलब ये नही की वो बेवकूफ हैं उसे कुछ नहीं आता , दोस्तों मैंने अक्सर बुद्धिमान को कम बोलते और मूर्ख को जरूरत से ज्यादा बोलते देखा हैं । 

             सच्चे लोगों को शायद झूठ का पता न हो , लेकिन झूठे लोगों को सच का हमेशा पता होता हैं । खुशनसीब हो तुम की कोई तुम्हें मानता हैं , तुम्हारी फिक्र करता हैं , तुम्हारे हर मुड़ को संभालता हैं । कभी तुम भी उसका साथ दो , हमेशा तुम ही नहीं बल्कि वो भी हमारे प्यार को Deserve करता हैं । महोब्बत तो अधूरी रही हमारी , मगर बर्बाद हम पूरे हुए हैं । 


             अगर स्पीच ( Speech ) अच्छा लगा तो मेरे मोटिवेशनल स्पीच ( Motivational Speech ) को फॉलो ( Follow ) करो ताकि मैं आगे जो भी स्पीच ( Speech ) बनाऊं वो आपके पास सबसे पहले पोहचे । आपका क्या बनने का सपना हैं मुझे नीचे कॉमेंट ( Comments ) में जरूर बताना । Thank you so much । जय हिन्द