ये story एक बार पढ़ो जिन्दगी भर कभी गलती नही करोगे । Motivation Blog Hindi

 ये story एक बार पढ़ो जिन्दगी भर कभी गलती नही करोगे ।



Hi guys मेरा नाम हैं 'विशाल आमले' । आज मैं आप को 5 एसी real story's बताने वाला हूं जिसे पढ़कर आप पूरी जिन्दगी भर कभी भी ये गलती नही करोगे ये मे 100% गारेंटी के साथ कहता हूं। 


1.आपकी सोच बदल देगी


ये एक बार की बात हैं । एक दिन दो भाई समुंदर के किनारे टहल रहे थे । दोनों भाइयों में किसी बात को लेकर बेहेस हो रही थी और अचानक बड़े भाई ने छोटे भाई को थप्पड़ मार दिया फिर भी छोटे भाई ने कुछ नहीं कहा सिर्फ रेत पर लिखा कि आज मेरे बड़े भाई ने मुझे थप्पड़ मारा ।

अगले दिन दोनों भाई फिर समुंदर के किनारे घूमने निकले और छोटा भाई समुंदर मैं नहाने के लिए गया और थोड़ी देर बाद वो अचानक पानी में डूबने लगा तभी बड़े भाई ने उसे बचाया । इस बार छोटे भाई ने पत्थर पर लिखा की आज मेरे बड़े भाई ने मुझे बचाया ।


तभी उसके बड़े भाई ने उससे पूछा की जब मेने तुम्हे मारा तब तुमने रेत पर लिखा और जब मेने तुमको बचाया तभी तुमने पत्थर पर लिखा ऐसा क्यों , तभी विवेकशील छोटे भाई ने जवाब दिया जब हमे कोई दुःख देता है तब हमे रेत पर लिखना चाहिए ताकि वो जल्दी मिट जाए ।

और जब हमारे लिए कोई अच्छा करे तो उसे पत्थर पर लिखना चाहिए क्योंकि वो कभी नही मिटेगा और हमेशा के लिए यादगार बन जाएगा । 

दोस्तों इस छोटी सी कहानी से आपने क्या सीखा मुझे comment box में जरूर बताना ।

इस कहानी से हमने क्या सिखा । 


हम जो बुरे काम करते हैं वो रेत पर लिखी लकीर  की तरह मिट जाते है । लेकिन जब हम कोई अच्छे काम करते हैं तब हम इस पत्थर पर लिखी हुई लकीर की तरह अच्छे बन जाते हैं । 

Best Deals In Amazon Store 



2.Headphones & speaker form boat:https://amzn.to/3zIKK02

3.Laptops powered by intel core i3 & i5 processor:https://amzn.to/3mYJD9a

4.Sony wireless headphones starting INR 1699:https://amzn.to/38yARq1

5.Oppo A31 best price:https://amzn.to/3gVFH4Y

6.Sports nutrition:https://amzn.to/3jDKxFS

7.Grocery essential:https://amzn.to/3hhgO4f

8.Top offers Ptron mobiles accessories & more:https://amzn.to/3DSMarw

9.Health & personal care products | made for Amazon brand:https://amzn.to/38Bn3eb

10.Fossil Titan & more:https://amzn.to/2WKlmsO 

11.Pentry best sellers:https://amzn.to/2WLKyyL


13.Men's apparel | Amazon brand's symbols , house & sheilds & More:https://amzn.to/3yBwGnH

14.Men's apparel | Amazon brand's symbols , diverse & More:https://amzn.to/3kOPE5v

15.Up to 40% off on book's:https://amzn.to/3yFLFgy

16.Zebronic audio up to 40% off:https://amzn.to/3zISEXg

17.Choklete , snacks & gifting:https://amzn.to/3DIZ4br

18.Offers on baby's products in pantry:https://amzn.to/3kQhiz5

19.Viomi robotic vacuum cleaner:https://amzn.to/3h0EDNv


2.एक किसान और संत की कहानी




एक बार एक किसान ने अपने पड़ोसी को भला बुरा कह दिया । पर जब बाद मैं उसे अपनी गलती का ऐहसास हुआ तो वो एक संत के पास गया । उसने संत से अपने कहे हुए शब्द वापस लेने का उपाय पूछा । तभी संत ने कहा तुम खूब सारे पंख जमा करो और उने शहर के बीचों बीच जाकर रख दो ।

किसान ने ऐसा ही किया और फिर संत के पास पहुंच गया । तब संत ने कहा अब जाओ और उन पंखों को जमा करके लाओ । 

किसान वापस गया लेकिन सभी पंख हवा से इधर-उदर उड़ चुके थे और किसान खाली हात संत के पास पहुंचा । तब संत ने उसे जो कहा वो शब्द तुम ध्यान से पढ़ो । ठीक वैसा ही तुम्हारे द्वारा कहे गए शब्द के सात होता हैं ।

तुम उन्हे आसानी से अपने मुंह से निकल तो सकते हो पर चाहकर भी वापस नहीं ला सकते । दोस्तो ये कहानी आप को कैसी लगी । 

इस कहानी से हमने क्या सिखा

हमे कभी भी कुछ कहने से पहले हजार बार सोच समझ कर कहना चाहिए वरना हमारी भी हालत इस किसान के जैसी हो सकती हैं।  

3.खुद की कीमत पहचानो 


एक बार एक बच्चे ने अपने पापा से पूंछा पाप मेरे life की क्या कीमत हैं । तभी पापा ने कहा क्या तुम सच में अपनी life की कीमत समझना चाहते हो । 

तो मैं तुम्हे एक पत्थर देता हु इसे एक मार्केट में लेकर चले जाना और अगर कोई इसकी कीमत पूंछे तो कुछ मत कहना बस अपनी दो उंगली खड़ी कर देना । 

वो लड़का मार्केट गया और कुछ देर तक ऐसे ही बैठा रहा लेकिन कुछ देर बाद ही एक बूढ़ी ओरत उसके पास आई और उस पत्थर की कीमत पूंछने लगी वो लड़का एकदम चुप रहा उसने कुछ नहीं कहा ।

सिर्फ अपनी दो उंगलियां खड़ी कर दी । तभी वो ओरत बोली 200 रुपए तो ठीक हैं इस पत्थर को में तुमसे खरीद लूंगी । वो बच्चा एकदम से shocked हो गया की एक पत्थर की कीमत 200 रुपए ।

क्योंकि पत्थर Generally कही पर भी मिल जाते हैं । लेकिन उसकी प्राइस 200 रुपए । वो तुरंत ही अपने पापा के पास गया और बोला  पापा मुझे market में एक बूढ़ी ओरत मिली थी और इस पत्थर के 200 रुपए देने के लिए तयार थी ।

पापा ने कहा इस बार तुम इस पत्थर को Museum में लेकर जाना और कोई इसकी कीमत पूछे तो कुछ मत कहना सिर्फ अपनी दो उंगलियां खड़ी कर देना । 

वो लड़का museum में गया और वह पर एक आदमी की नजर उसके हात पर रखे पत्थर पर पड़ी और तभी उसने उस पत्थर की कीमत पूंछी । वो बच्चा एकदम चुप रहा और उसने अपनी दो उंगलियां खड़ी कर दी ।

तभी वो आदमी बोला 20,000 हजार  रूपए तो ठीक हैं । में इस पत्थर के 20,000 हजार रूपए देने के लिया तयार हु ये पत्थर तुम मुझे दे दो । 

वो लड़का फिर से चौक गया और जाकर अपने पापा से कहा । पापा museum में मुझे एक आदमी मिला था और वो इस पत्थर के 20,000 रुपए देने के लिए तयार था ।

तभी उसके पापा ने कहा अब मैं तुम्हे आखरी जगह भेजने जा रहा हु । और अभी तुम्हे जाना हैं कीमती पत्थरों की दुकान में और अगर वह पर भी कोई इसकी कीमत पूछे तो कुछ मत कहना सिर्फ अपनी दो उंगली खड़ी करना । 

वो लड़का जल्दी से कीमती पत्थरों की दुकान पर गया और उसने देखा कि एक बूढ़ा आदमी था जो counter के पीछे खड़ा था । जैसे ही इस बूढ़े इंसान की नजर इस पत्थर पर पड़ी । 

वो एकदम shocked हो गया और counter से बाहर निकला और तुरंतही इस बच्चे के हात से ओ पत्थर ले लिया और बोला OH MY GOD इस पत्थर के तलाश में मेने अपनी पूरी जिन्दगी गुजार दी । 

कहा से मिला ये पत्थर और क्या कीमत हैं इसकी कितना लोगे तुम इस पत्थर के लिए । वो बच्चा तब भी चुप रहा और अपनी दो उंगलियां खड़ी कर दी । तभी वो बूढ़ा आदमी बोला कितने 2,00,000 लाख रुपए तो ठीक हैं । में तुम्हे इसके लिए 2,00,000 लाख रुपए देने के लिया तयार हु प्लीज तुम ये पत्थर मुझे दे दो । 

उस लड़के को अपनी आंखो पर विश्वाश नही हो रहा था । वो जल्दी से अपने पापा के पास पहुंचा और बोला पापा वो बूढ़ा आदमी इसके लिए 2,00,000 लाख रुपए देने के लिए तयार हैं । तभी उसके पापा ने कहा क्या तुम समझे अपनी life की कीमत ।

आपकी life की कीमत इस बात पर depend करती हैं की आप अपने आप को कहा रखते हो । ये आप को decied करना हैं की आपको 200 रुपए का पत्थर बनना हैं याफिर 2,00,000 लाख रुपए का जिन्दगी में कई सारे ऐसे लोग होते हैं जो आपसे बोहोत प्यार करते हैं ।

उनके लिए आप सब कुछ हैं । और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो आपको सिर्फ एक वस्तु के रूप मैं इस्तमल करेंग क्योंकि उनके लिए आप कुछ भी नही हो । ये आप के ऊपर depend करता हैं की आपके life की कीमत क्या होगी । दोस्तो कहानी कैसी लगी । 

इस कहानी से हमने क्या सिखा

ये हमारे हात में हैं की हमे अपनी life की value कितनी चाहिए ना की दूसरों के हातो आप अपनी life की value कर सके । इसलिए खूब मेहनत कीजिए ताकि आप की value भी उस 2,00,000 लाख रुपए के पत्थर की तरह ज्यादा होनी चाहिए नकी उस 200 रुपए के पत्थर की तरह कम । 

4.दर्द तो सहना ही पड़ेगा 



मूर्खों की सबसे बड़ी निशानी की खुद कुछ नही बदलेंगे और expect करते हैं की कुछ बदलेगा । जिन्दगी की सबसे बड़ी सिख की जबतक आप खुद नही बदलोगे तब तक कुछ नहीं बदलेगा । तो अगर आप चाहते हो की कुछ बदले तो पहले आप को खुद को बदलना होगा । 

और मजे की बात ये हैं की हर इंसान चाहता हैं की उसके हालात बदले । कोई भी इंसान नही चाहता की उसे किसी भी चीज मैं कोई भी compromise ना करना पड़े । कोई इंसान नही चाहता की उसे 10 रुपए के लिया कीच-कीच करना पड़े । 

हर इंसान चाहता हैं की अगर उसे कोई भी चीज पसंद आए तो वो उसे उसी वक्त खरीद पाए । कोई भी इंसान छोटे घर में नही रहना चाहता जो शुरू होने से पहले ही खतम हो जाए । कोई भी इंसान नही चाहता की उसे गरीबी में रहना पडे । हर इंसान अपने हालांतो को बदलना चाहता हैं तो फिर क्यों वो खुद को नही बदलते । 

क्योंकि यातो वो अपने comfort zone में अटके रहते हैं , जिसकी वजह से वो कुछ शुरू नही कर पाए और अगर शुरू भी कर देते हैं तो वो distracte हो जाते हैं । याफीर अगर उनके सामने कोई बड़ी परेशानी आती हैं तो वो रुक जाते हैं । एक shark 🦈 अगर तैरना बंद करे और वो वही पर रुक जाए तो उसकी वही पर मौत हो जाती हैं । 

इंसानों में भी वही होता हैं बस फर्क सिर्फ इतना हैं की इंसान मरते नहीं बस वही पर जिन्दा लाश बनकर रहते हैं । तो अगर आपकी भी growth रुक गई हैं क्या आप भी रुक गए हो जिन्दगी में तो समझो आप भी जिंदा लाश हो और जिस तरह हर इंसान चाहता है कि उसके हालात बदले और उसी तरह हर इंसान चाहता हैं की उसे दर्द न मिले । 

लेकिन जिन्दगी के खेल में तो दर्द सेहना ही पड़ेगा । में आपको एक छोटा सा example देता हूं एक eagle 🦅 का ईगल जब 40 साल का हो जाता हैं तो उसके जो नाखून होते हैं जिनसे वो शिकार करते हैं वो नाखून टेडे हो जाते हैं ।

उसकी जो चोंच होती हैं वो भी मुड़ जाती हैं और उसके पंख भारी होने के कारण सीने से चिपक जाते हैं जिसकी वजह से उसे उड़ने मैं मुश्किल हो जाती हैं ।

अब उसके पास दो ऑप्शन हैं ।

1. यातो वो चालीस की उम्र में ही मर जाए । 
2.या फिर 150 दिनों की एक बोहोतही tuff , एक painfull , एक दर्द भरे proccess से गुजरे । 

वो proccess जिसमे eagle को चट्टान पर अपनी चोंच मार-मार कर तोड़ना पड़ता हैं और तब तक की जब तक उसकी चोंच निकल नही जाती और फिर वो इंतजार करता हैं नई चोंच आने का और जब उसकी नई चोंच आती हैं तो तब वो अपनी चोंच से अपने पंखों को निकाल देता हैं । 

इसी तरह वो अपने पैरों के नाखून भी निकाल देता हैं क्योंकि नए नाखून आ सके और उसे अपने शिकार को पकड़ने में मदत हो । 

और पूरे 5 महीने लग जाते इस proccess में और उसके बाद ईगल फिर से आसमान की ऊंचाई यो को छूता हैं । 

और यही दर्द नाक 5 महीने उसे जिन्दगी की 30 साल और प्रदान करते हैं और eagle अपनी जिंदगी में 70 साल जीता हैं । 

कभी-कभी हमे life में आगे बड़ने ने के लिए अपनी पुरानी आदते , अपना comfort zone , अपनी पुरानी memoris इन सब को पीछे छोड़ कर हमे आगे बदना होता हैं । और एक बोहोत बड़ा मुकाम हासिल करने के लिया life में कभी-कभी दर्दनाक proccess से भी गुजरना होता हैं ।

और कई सारे लोग इस दर्दनाक proccess से गुजरते भी हैं और एक बोहोत बड़ा मुकाम हासिल कर लेते हैं क्योंकि वो सचमे अपने हालांतो को बदलना चाहते हैं , वो सचमे अपने जिन्दगी मैं कुछ करना चाहते हैं । जब कोई इंसान अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहता हैं तो बड़े से बड़े मुश्किल हालात भी उसका बाल बाका नही कर सकती ।

क्योंकि उसमे ताकद आ जाती हैं उन मुश्किलों से लड़ने की , universe भी उसकी मदत करता हैं  इसके लिए और इतिहास में ऐसे-ऐसे योद्धा बने जीने जिन्दगी के मैदान में इतनी मार पड़ी जिसकी कोई Limit नहीं । 

वो बुरे से बुरे हलांतो में कहा से कहा पोहोच गए तो तुम क्यों नही पोहिच सकते । बस तुम्हे भी दर्द सेहना पड़ेगा तो अगर तुम तयार हो दर्द सेहने के लिए तो तुम भी कर सकते हो । 

इस कहानी से हमने क्या सिखा

अगर मानो तो हार हैं । लेकिन अगर आप चाहो तो जीत हैं ।  

5.विश्वास हैं तो सब संभव हैं 



ये एक बार की बात हैं । लगभग 125 साल पहले जपान के एक युवक ने factory में काम करने के दौरान अपने खाली समय में एक नई तरह के electric socket को तयार करके अपने मालिक को दिखाया । 

लेकिन मालिक ने उस socket को बिलकुल बेकार कह दिया । लेकिन युवक को अपने उस socket पर पूरा भरोसा था । इसलिए उसने job छोड़ कर अपने उस socket को खुद बनाने की ठान ली । 

और उसके लिए उसने अपनी सारी जनपुंजी
लगाकर अपने घर पर ही एक foctory लगा ली । और वो हर दिन अपने उस बनाए हुए socket को बाजार में बेचने जाता था । लेकिन हर शाम बिना किसी order के वापस आ जाता था । 

कुछ ही महीनों में ये नौबत यहां तक आ गई की उसे गुजारा करने के लिए अपने घर का सामान तक बेचना पड़ा । 

लेकिन ऐसे हालांतो में भी बिना हार माने वो कोशिश करता रहा और एक दिन उसे 1000 हजार piece का बड़ा order मिला ।

और उसके बाद उसे कभी भी पीछे नहीं देखना पड़ा । दोस्तों उस युवक का नाम हैं Konosuke Matsushita । और उसकी कंपनी को आप Panasonic के नाम से जानते हैं । 

इस कहानी से हमने क्या सिखा


दोस्तों अगर मन में जिद्द हो तो आदमी किसी भी परेशानी का सामना कर सकता हैं । 

दोस्तों अगर स्पीच ( Speech ) अच्छा लगा तो मेरे मोटिवेशनल स्पीच ( Motivational Speech ) को फॉलो करो ( Follow ) और आपके दोस्तों को शेअर करों ताकि मैं आगे जो भी स्पीच ( Speech ) बनाऊं वो आपके पास सबसे पहले पोहचे । आपका क्या बनने का सपना हैं मुझे नीचे कॉमेंट ( Comments ) में जरूर बताना । Thank you so much । जय हिन्द